मुबारक अली जी एन एस उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर में मोदी का जनता कर्फ्यू का समर्थन पूरे जनपद ने किया।
छोटी बड़ी हर एक दुकान बंद रही पब्लिक घर पर ही रही कुछ लोग अति आवश्यकता पर निकले जिन्हें जगह-जगह चौराहों पर पुलिस ने जिनसे पूछताछ भी की
जिला अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ0 एस चिनप्पा व प्रशासन की मेहनत का पूरा असर जनपद शाहजहानपुर में देखने को मिला
एक दिन पहले से ही लोगों ने अपनी जरूरत की सारी चीज़े लगभग खरीद के रख ली थी जिसकी वजह से आज किसी को बाहर निकलने की जरूरत महसूस नहीं हुई।
सुबह से ही पुलिस की गाड़ियों द्वारा अलाउंस किया जा रहा था कोरोना वायरस से बचने के टिप्स दिए जा रहे थे लोगों से घर में ही रहने का अनुरोध किया जा रहा था
कैसे बिताया लोगों ने आज अपना दिन लोगों ने अपना दिन अपने घर के अंदर ही गुजारा लोगों ने अपने वाहनों की धुलाई और सफाई की तो कोई अपने घर की सफाई में लग गया
कुछ युवाओं ने पतंग उड़ाने में अपना समय बिताया तो कुछ मोबाइल और टीवी पर ही अपना समय बिताने में व्यस्त रहें
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।