शाहजहांपुर खुटार। पत्नी व बच्चों के साथ ससुराल गया युवक घर वापस लौटते समय हुए सड़क हादसे में मौत के मुंह में समा गया दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।जनपद लखीमपुर थाना में मैलानी के गांव से सिसनौर निवासी राजवीर अपनी पत्नी व बच्चों के साथ क्षेत्र के गांव खांडेपुर निवासी चंद्रपाल के यहां अपनी ससुराल गया था। जहां से शुक्रवार को राजवीर सहित वहां मौजूद अन्य मेहमान भी एक साथ अपने-अपने घर वापस लौट रहे थे। जहां से एक बाइक पर राजवीर व उसका साथी अर्श कुमार,आकाश घर जाने के लिए निकले जैसे ही उनकी बाइक गांव भरकलीगंज मोड पर पहुंची तभी अचानक बाइक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई और वहां एक दीवार से टकराकर तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों ने तुरंत हादसे की सूचना 108 एंबुलेंस चालक को दी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने तीनों घायलों को खुटार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आई जहां डॉक्टरों ने राजवीर को मृत घोषित कर दिया वह दोनों घायल अर्श कुमार एवं आकाश की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर रेफर कर दिया।मृतक राजवीर के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं उसकी पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।