घोरावल/दुद्धी (सोनभद्र) : हरियाणा से रविवार को लौटे युवक को खांसी, जुकाम होने पर गांव से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर तिलौली गांव पहुंची स्वास्थ्य टीम ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है।घोरावल ब्लाक के तिलौली गांव का एक युवक हरियाणा में काम करता है। कोरोना वायरस के चलते उसे हरियाणा से वापस आना पड़ा। वह रविवार की सुबह तिलौली गांव अपने घर पहुंचा। सर्दी-जुकाम व खांसी से पीड़ित युवक को देख परिजनों के माथे पर चिता की लकीर खींच गई। इस बात की जानकारी जब गांव के अन्य लोगों को हुई तो कोरोना के संक्रमण की आशंका के चलते स्वास्थ्य विभाग को फोन किया। एंबुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उसके स्वास्थ्य की पूरी जांच की गई। हालांकि उसमें कोरोना का कोई भी लक्षण नहीं मिला। प्रभारी अधीक्षक डा. मुन्ना प्रसाद ने बताया कि उसकी जांच की गई। कोरोना का असर नहीं दिखाई पड़ा। दवा दे कर घर भेज दिया गया है। कोरोना वायरस की वजह से दुद्धी क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग मुंबई, चेन्नई, गुजरात, हरियाणा आदि शहरों से लौट रहे हैं। इसमें ज्यादातर युवा है। लेकिन उनकी जांच न होने से ग्रामीण चितित हैं। जाबर गांव में इसी तरह के एक मामले को लेकर लोग रविवार को परेशान रहे। प्रधान डोमन प्रसाद ने बताया कि मुंबई में काम करने वाले गांव के चार श्रमिक गांव वापस लौटे हैं, हालांकि देखने में उनमें उस तरह के कोई लक्षण नहीं मिला लेकिन आसपास के ग्रामीणों ने उनकी सेहत को लेकर चिता जताई। ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों को उनके बारे में सूचित कर जांच कराने की मांग की लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। इससे ग्रामीण परेशान व हलकान हैं।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।