पिपरी /सोनभद्र स्थानीय हनुमान मंदिर के प्रांगण में सुंदरकांड सेवा समिति के सौजन्य से भव्य संगीतमय सुंदरकांड एवं होली मिलन का भव्य आयोजन हुआ । कार्यक्रम में भक्तों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा सुंदरकांड सेवा समिति के व्यास श्याम नारायन चौबे,उदय नरायन मिश्र ने सुंदरकांड पाठ तथा सुप्रसिद्ध गायक कृष्णा अजोर ने" आज बिरज में होली रे रसिया" तथा "फागुन में घरे चली अइह बलम" और बी बी सिंह ने " रंग लेके दौडे हनुमानजी" एवं होली खेलत अवध बिहारी " होली के गीतो के साथ साथ एक से बढकर एक भजनो की प्रस्तुति की । प्रसाद की व्यवस्था जितेन्द्र सिंहऔर इलाहाबाद बैक रेणुकूट के सदस्यो के द्धारा की गई । गुरुकृपा आश्रम टस्ट्र के प्रवीण चन्द्र पांडे ने बताया की स्थानीय हनुमान मंदिर पर हर माह में सुंदरकांड का संगीतमय पाठ का आयोजन लगातार किया जा रहा है,जो ईश्वर की कृपा से अनवरत जारी है। इस अवसर पर सुंदरकांड सेवा समिति के महेश पांडे , रोहित पांडे ,उमेश ओझा, अखिलेश सिंह,नगेंद्र सिंह, राजेश पांडे,अरुण मिश्र, संदीप शाह,राजकुमार,अखिलेश सिंह,संजय संत,विमलेश,मनीष,मनोज सिंह,पी एन सिंह, बुलबुल मिश्र,चन्द्रजीत सिंह,समेत बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।