उत्तराखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित और संदिग्ध मरीजों को अटल आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज मिलेगा। कोरोना के जानलेवा संक्रमण को अटल आयुष्मान सोसायटी ने फ्लू पैकेज में शामिल करने का निर्णय ले लिया है। अटल आयुष्मान सोसायटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अपर सचिव अरुणेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना को फ्लू के पैकेज में शामिल करते हुए आयुष्मान के तहत मुफ्त इलाज दिए जाने का निर्णय लिया गया है। सरकार ने उत्तराखंड के सभी लोगों को आयुष्मान योजना के दायरे में लिया गया है। अभी तक 28 लाख से अधिक लोग गोल्डन कार्ड बना चुके हैं। कोरोना के मरीजों का इलाज अटल आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क करने का निर्णय लिया गया है। कोरोना को दूसरे फ्लू की श्रेणी में रखते हुए यह निर्णय लिया गया।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।